लेकसिटी में आज पहली बार होगा उदयपुर चिल्ड्रन बिजनेस फेयर, मेले से होने वाली आय संस्थान को करेंगे डोनेट
उदयपुर.लेकसिटी में बच्चों के बीच करुणा, दया, और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "उदयपुर चिल्ड्रन बिजनेस फेयर 2024" का आयोजन रविवार को होगा । यह कार्यक्रम 1 ओक, उदयपुर में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क है। कार्यक्रम की आयोजक काश्वी मुर्डिया ने कहा यह मेला न केवल बच्चों की उद्यमिता को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि समाज में करुणा और दया के महत्व को भी उजागर करेगा। हमारा उद्देश्य बच्चों को उनके विचारों को साकार करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना है। यह…