
पूर्बिया कलाल समाज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह
वॉलीबॉल में ओंगणा चैंपियन उदयपुर, ओंगणा। पूर्बिया कलाल समाज की तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओंगणा में रखा गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता पूर्बिया समाज ओंगणा इकाई अध्यक्ष कमल पूर्बिया ने की। मुख्य अतिथि पंचायत समिति झाडोल की प्रधान राधा देवी देवी परमार, ग्राम पंचायत ओंगणा सरपंच सविता देवी, अजय राज सिंह, डॉ राजेंद्र एवं नरेश चौधरी थे। विशिष्ट अतिथि पूर्बिया कलाल समाज केंद्रीय महा परिषद के अध्यक्ष भेरूलाल पूर्बिया व उपाध्यक्ष नरेश पूर्बिया, उदयपुर अध्यक्ष दिनेश पूर्बिया ,मेवाड़ अध्यक्ष नारायण लाल चौधरी, झाड़ोल अध्यक्ष प्रभु लाल पूर्बिया, ओंगणा महिला अध्यक्ष रोशन…