महिला उद्यमियों का बिजनेस नेटवर्किंग कॉन्क्लेव शी बीज आगामी जनवरी में
उदयपुर। शी सर्कल इंडिया शी बीज प्रथम की सफलता से प्रेरित हो कर एक बार पुनः अब शी बीज 2.0 लेकर आ रहे हैं, जो जनवरी माह में आयोजित किया जायेगा। संस्थापक तारिका भानूप्रतापसिंह धायभाई ने बताया कि इस आयोजन में उदयपुर शहर की सभी महिला उद्योगों को मौका मिलता है और वे एक ही छत के नीचे एक दूसरे के साथ व्यापार के आदान-प्रदान कर सकती है। साथ ही साथ कई विशेषज्ञों द्वारा महिला उद्योगों के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त होगी व महिला उद्यमी अपने व्यापार को और अधिक कैसे अलग-अलग माध्यम के…