दुकान पर सिलाई कर रहे युवक से मारपीट, दो गिरफ्तार
उदयपुर, 21 दिसंबर : जिले के पानरवा थाना क्षेत्र में मुकदमा वापस लेने के दबाव में एक सिलाई कारीगर से मारपीट के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित नारायण लाल गरासिया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह 19 दिसंबर को अपनी दुकान पर सिलाई का काम कर रहा था। इसी दौरान सोहनलाल और भूरीलाल गरासिया शराब के नशे में धुत्त होकर उसकी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि उनके खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस ले लो, नहीं तो जान से मार देंगे। जब नारायण ने मना किया तो दोनों गाली-गलौज…