हेमंत चित्रकार नहीं रहे
नाथद्वारा : पारम्परिक चितेरा परिवार में जन्मे ख्यात सूक्ष्मकृति चित्रकार हेमंत का शुक्रवार को हृदयाघात से निधन हो गया। वे 69 वर्ष के थे। हेमंत ने परिवार से विरासत में मिली सूक्ष्म चित्रकारी में निपुणता हासिल की और सुखाड़िया विश्वविद्यालय से चित्रकला में एमए किया। उन्होंने टखमण संस्था से जुड़कर पारंपरिक कला को आधुनिक शैली से जोड़ा। अपनी मिनिएचर कला के बूते राजस्थान ललित कला अकादमी, राष्ट्रीय हस्तकला संस्थान और दक्षिण मध्य क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र नागपुर जैसी संस्थाओं से सम्मानित हुए। कई राष्ट्रीय कला शिविरों में भी उन्होंने भागीदारी निभाई और नाथद्वारा में रहते हुए अंतिम समय तक कला निर्माण…