महाविद्यालय की छात्रा शकिना बानू का बॉक्सिंग में चयन
उदयपुर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय, फतहनगर के प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने बताया की तृतीय वर्ष कला में अध्ययनरत छात्रा सुश्री शकिना बानू का अखिल भारतीय विश्वविद्यालय महिला बाॅक्सिग में चयन हुआ है। वह मोहन लाल सुखड़िया विश्वविद्यालय का प्रतिनित्व करते हुए दिनांक 18 से 23 दिसम्बर 2024 तक गुरू काशी विश्वविद्यालय , भण्टिडा में आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय महिला बाॅक्सिग प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस अवसर पर महाविद्यालय संचालक गजेन्द्र मेहता एवं समस्त महाविद्यालय स्टाॅफ ने शकिना बानू के चयन होने पर हर्ष व्यक्त किया।