शीतकालीन चार धाम यात्रा: शंकराचार्य भगवान के नेतृत्व में मेवाड़ धर्म प्रमुख करेंगे सहभागिता
उदयपुर, 13 दिसंबर : उत्तराखंड में शीतकालीन चार धाम यात्रा का आयोजन 16 से 23 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। इस यात्रा का नेतृत्व श्री शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी 1008 श्री श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज करेंगे। उनके साथ मेवाड़ धर्म प्रमुख एवं चित्तौड़गढ़ धर्मांसद अधिकारी श्री श्री रोहित गोपाल सूत जी महाराज भी शामिल होंगे। मेवाड़ धर्म प्रमुख ने बताया कि यह यात्रा लोगों के बीच यह भ्रांति दूर करने के लिए आयोजित की जा रही है कि शीतकालीन समय में चार धाम यात्रा बंद रहती है। वास्तव में, इस दौरान चार धाम के देवता अपने शीतकालीन स्थानों पर पूजे जाते…