डिलीवरी ड्राइवर पर हमला कर लूटी नकदी
उदयपुर, 13 दिसंबर : शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक डिलीवरी ड्राइवर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला करने और नकदी लूटने की घटना सामने आई है। पुलिस को दी शिकायत में हवेली मार्बल के मैनेजर कालूसिंह ने बताया कि गुरुवार को उनका ड्राइवर धुला पुत्र रगजी गोदाम से सामान लेकर निकला था। अंबेरी पुलिया पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने रास्ता रोककर ड्राइवर के साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर 3 हजार रुपए की नकदी लूट ली। घटना 12 दिसंबर को दोपहर 1 बजे के आसपास हुई बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू…