‘हेश टैग शि-इज उदयपुर 2024’ में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उदयपुर की सशक्त महिलाओं को सम्मानित किया गया, बीएन की डॉ शैलजा का सम्मान
उदयपुर 6 दिसम्बर: भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय में कार्यरत एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट शैलजा राणावत सशक्त महिला के रूप में स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया यह सम्मान समारोह उदयपुर के स्टर्लिंग अरावली होटल, थूर में आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रतिभा रखने वाली सशक्त महिलाओं को महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया. इसमें सम्मानित सभी महिलाएं अपने- क्षेत्र में अपनी प्रतिभा पर उच्चतम स्थान रखती है. जो कि समाज के लिए रोल मॉडल का काम करती है इस कार्यक्रम की थीम "हेश टैग शि-इज उदयपुर 2024" थी और यह कार्यक्रम.3 माय एफएम तथा…