अतिरिक्त निदेशक माइंस उदयपुर जोन के निर्देश पर चित्तौड के पारी गांव में खनिज क्वार्टज के अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई
उदयपुर, 26 नवंबर। अतिरिक्त निदेशक माइंस उदयपुर जोन दीपक तंवर के निर्देषन में खान विभाग की टीम द्वारा चित्तोड़गढ़ के भूपालसागर के पारी गांव में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। अतिरिक्त निदेशक दीपक तंवर को गुप्त स्रोत से प्राप्त जानकारी पर संबंधित क्षेत्र से बाहर के अधिकारियों को बिना किसी पूर्व सूचना के संबंधित क्षेत्र में भेज कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। गौरतलब है कि प्रमुख शासन सचिव श्री टी. रविकान्त द्वारा विभिन्न समीक्षा बैठकों के दौरान अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हुए है।…