प्रतापगढ़ : अम्बामाता मेले का हुआ उद्घाटन
प्रतापगढ़,2 नवंबर। पंचायत समिति, धमोत्तर द्वारा आयोजित अम्बामाता मेले का उद्घाटन शनिवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से भुपेन्द्र सिंह वकील, खेमराज कुमावत, ईश्वरलाल लबाना, नटवरलाल लबाना, मांगीलाल नायक, गणपत लाल सुथार, हिम्मत सिंह सिसोदिया, नरेन्द्र लबाना वकील, अम्बालाल मीणा ढलमू, गोपाल लाल हिण्डोनिया (वृताधिकारी, छोटीसादड़ी), नितीन मेरावत (तहसीलदार, प्रतापगढ़), नरेन्द्र सिंह भाटी (थाना अधिकारी, धमोत्तर), रमेश चन्द्र खटीक (अतिरिक्त विकास अधिकारी, पंचायत समिति, धमोत्तर), धापु बाई मीणा (सरपंच), कन्हैयालाल पाटीदार (उप सरपंच) सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया।उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मेले की सफलता के…