लोन दिलाने के नाम पर लगाया लाखों को चूना, मामला दर्ज
उदयपुर, 28 नवंबर (पंजाब केसरी): लोन दिलाने का झांसा देकर एक युवक से ठगी का मामला सामने आया है। युवक के नाम पर फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर दो स्कूटी और एक मोबाइल फाइनेंस करवाए गए और उसे मात्र 35 हजार रुपए देकर घर भेज दिया गया। अब फाइनेंस कंपनियां युवक पर बकाया वसूली का दबाव बना रही हैं। घटना अंबामाता थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार नाथद्वारा निवासी नाहर सिंह ने बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी। उसके कर्मचारी रमेश ने उसे अशफाक खान निवासी सज्जन नगर मल्लातलाई से मिलवाया, जो लोन दिलाने का…