नगर निगम फिर एक बार तैयार: Urban95 के अगले चरण की शुरुआत
उदयपुर में बच्चों और देखभालकर्ताओं के लिए नए दृष्टिकोण के साथ शहर का विकास होगा उदयपुर। आवास एवं शहरी मंत्रालय, भारत सरकार और वैन लीयर फाउंडेशन द्वारा देश के 10 शहर “नरचरिंग नेबरहुड्स- द्वितीय कार्यक्रम” के तहत चुने गए है, जिसमें “लाईटहाउस सिटी” उदयपुर को भी शामिल किया गया है. राजस्थान से उदयपुर अकेला शहर है, जो यह स्थान पाने में सफल रहा है. शेष शहरों में पुणे, इंदौर, कोच्चि, बंगलौर, ..... आदि चुने गए हैं. इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य शहरी आबादी क्षेत्र को छोटे बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए सहज, सुगम, सुन्दर और उपयोगी सार्वजानिक स्थान प्रदान…