सोजतिया ज्वैलर्स पर उमड़ी भीड़,153 लोगों को टोकन दिये
धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दीपावली पर्व शुरू उदयपुर। धनतेरस के साथ ही आज से पंाच दिवसीय दीपावली पर्व प्रारम्भ हुआ। धनतेरस पर साजतिया ज्वैलर्स पर भीड़ उमड़़ पड़ी। बाजार में त्यौहारी खरीद को लेकर रौनक रही। सवेरे से ही सोजतिया ज्वैलर्स पर सोने-चंादी के सिक्कें खरीदने वालों की भीड़ रही। जिस कारण 153 ग्राहकों को टोकन दिये गये और उन्होंने अपनी बारी की प्रतिक्षा की। सोजतिया ज्वैलर्स के निदेशक डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि इन दिनों सोने-चंादी के भावों में तेजी है लेकिन ग्राहकों के उत्साह में कोई कमी देखने को नहंी मिल रही है। उन्होंने बताया…