राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया, ली शपथ
उदयपुर, 29 अक्टूबर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता और संप्रभुता को अक्षुण्य बनाए रखने की शपथ ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेन्द्र सिंह राठौड़, एडीएम सिटी वार सिंह ने कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उधर, जिला परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमेन्द्र नागर ने कार्मिकों को शपथ दिलाई।