इंटर स्कूल चैम्पियनशीप में स्ट्रीम मार्शल आर्ट एकेडमी रही तीसरे स्थान पर रहीं
उदयपुर। शहर में आयोजित तीसरी इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2024 में स्ट्रीम मार्शल आर्ट एकेडमी तीसरे स्थान पर रहीं। स्ट्रीम मार्शल आर्ट एकेडमी राजस्थान टेक्निकल डायरेक्टर संजू सिंह ने बताया कि उदयपुर में आयोजित तीसरी इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप में स्ट्रीम मार्शल आर्ट एकेडमी के 32 खिलाड़ियों ने 14 स्वर्ण पदक के साथ 30 पदक जीते। पदक विजेताओं में सीनियर वर्ग में .कमलेश सेन,कुमिते में कांस्य पदक,केडिट वर्ग में आदित्य सिंह कुमिते में कांस्य , दक्ष चंडालिया ने कुमिते में स्वर्ण, अक्षया लोगनाथन में कुमित में रजत और सब जूनियर वर्ग में समिष्टा गहलोत ने कुमिते में रजत,…