दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे रेजीडेंट डॉक्टर
6 अस्पतालों के 558 डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार ने बढाई मरीजों की कतारें उदयपुर, 21 अक्टूबर (पंजाब केसरी): संभाग के सबसे हॉस्पिटल महाराणा भूपाल के रेजीडेंट डॉक्टर दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। आरएनटी के 6 अस्पतालों के 558 रेजीडेंट डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार करने की वजह से चिकित्सा व्यवस्थाएं चरमरा गईं। इस दौरान दिनभर परेशान मरीजों की लंबी—लंबी कतारें देखने को मिलीं। हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने व्यवस्थाएं संभालीं, लेकिन संख्या कम होने पर मरीजों को इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। अव्यवस्थाओं को आलम ये रहा कि इसकी वजह से एमबी हॉस्पिटल, जनाना हॉस्पिटल, अंबामाता सेटेलाइट हॉस्पिटल…