विशाल पिछोला जल पूजन गंगा पूजन एवं दीपदान
उदयपुर . श्री बजरंगबली प्रचार समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वपितृ अमावस्या के पावन अवसर पर पित्र देव की मोक्ष की कामना को लेकर विशालh पिछोला पूजन एवं गंगा पूजा दीपदान सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ समिति व्यवस्थापक पंडित पवन कुमार सुखवाल ने बताया की सर्वप्रथम अमावस्या के पावन अवसर पर पिछोला के चांदपोल बाहर स्थिथ पिछोला के भीम परमेश्वर घाट पर 4:00 बजे से 6:00 बजे तक कुमावत समाज महिला समिति सूरजपोल द्वारा सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया 6:30 बजे 7:30 बजे तक गिरधर विद्या विहार स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी 7:30 बजे…