
सुप्त आत्मा को जाग्रत करने के लिए होता है पुर्यषण पर्व का आगमनःसंयमज्योति
उदयपुर। साध्वी जयप्रभा की सुशिष्या साध्वी डॉ. संयम ज्योति ने कहा कि पर्युषण पर्व आत्म शुद्धि, आत्म सिद्धि और आत्मावलोकन कर पर्व है। यह पर्व संदेश देता है कि पूरे एक वर्ष बाद आया हूँ तुम्हारी सुप्त आत्मा को जाग्रत करने के लिए। यह स्वर्णिम अवसर है भौतिकता से आध्यात्मिकता में, अंधकार से प्रकाश में, भोग से योग में असंयम से संयम में जाने के लिए। साध्वी संयम ज्योति ने कहा कि पर्युषण तन मन और धन के प्रदूषण को समाप्त करता है। तन व्याधि मंदिर, तन व्याधियों का मंदिर है। तप के द्वारा तन की व्याधियों के प्रदूषण को…