
संस्था प्रधानों की सत्रारंभ वाकपीठ 3 व 4 को
उदयपुर, 2 सितंबर। ब्लॉक गिर्वा एवं उदयपुर शहर के संस्था प्रधानों की सत्रारंभ वाकपीठ का आयोजन 3 व 4 सितंबर को राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल में होगा। वाकपीठ अध्यक्ष रघुनाथ पालीवाल ने बताया कि वाकपीठ का शुभारंभ उदयपुर सांसद डॉ.मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी तख्तसिंह शक्तावत के आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के गणमान्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुंजबिहारी भारद्वाज विभागीय एवं कार्यालय की अपेक्षाओं पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। वाकपीठ उपाध्यक्ष मुकेश पंड्या ने बताया कि इस प्रकार की वाकपीठ की शिक्षाजगत में अहम…