
मुस्कान क्लब का मासिक अभिनंदन व स्नेह मिलन समारोह आयोजित
उदयपुर। वरिष्ट नागरिक हितार्थ "मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड" का मास अंत अभिनंदन व स्नेह मिलन कार्यक्रम प्रो बी एल वर्मा की अध्यक्षता एंव के के त्रिपाठी व सूरजमल पोरवाल के सानिध्य मे ओरिएंटल पैलेस रिसोर्ट के हाल मे आयोजित हुआ। क्लब के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया इस माह पांच नये सदस्यों विनोद जोशी, हेमा जोशी, गीता सिंह , ज्योत्सना पांडे व संतोष गुप्ता के स्वागत परिचय के साथ सितंबर माह मे जन्मे आठ सदस्यों का गट्टानी फाउंडेशन के केयर टेकर नीरज गट्टानी व क्लब कार्यकारिणी द्वारा उपर्णा पहना बहुमान किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत ईश वंदना…