
बांसवाड़ा : लालीवाव के विराट धार्मिक समारोह के लिए मातृशक्ति जुटी तैयारियों में
बांसवाड़ा, 28 सितम्बर/लालीवाव मठ में आगामी 20 नवम्बर से होने जा रहे विराट धार्मिक महोत्सव की तैयारियों में मातृशक्ति भी पूरे उत्साह से जुटी हुई है। मठ में शनिवार शाम विभिन्न समाजों, संस्थाओं और संगठनों की सदस्याओं के साथ ही जागरुक महिलाओं की बैठक लालीवाव पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हरिओमदास जी महाराज के सान्निध्य में हुई। इसमें बांसवाड़ा में होने जा रहे अपनी तरह के पहले विराट धार्मिक महोत्सव में हरसंभव सहभागिता निभाने का संकल्प व्यक्त किया गया। श्रीमहंत हरिओमदासजी महाराज ने महोत्सव के उद्देश्यों और कार्यक्रमों पर विस्तार से जानकारी दी और उपस्थित महिलाओं से इसमें अधिक से अधिक भागीदारी…