लेपर्ड की आहट की हर सूचना पर पसरा रोमांच
इको ट्यूरिज्म ट्यूर में जवाई पहुंचा दल, लबालब भरे रणकपुर और जवाई बांध को भी निहारा उदयपुर, 30 सितंबर। वन विभाग द्वारा आयोजित इको डेस्टिनेशन ट्यूर कार्यक्रम के तहत उदयपुर वासियों को रणकपुर और जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व की सैर करवाई गई। इस ईको डेस्टिनेशन ट्यूर में 32 व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और प्रकृति के बीच रोमांच का अहसास किया। रणकपुर बांध और देवदर्शन ने मन मोहा : उप वन संरक्षक देवेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि रविवार को इस साप्ताहिक ट्यूर की शुरूआत सुबह 7ः30 बजे वनभवन से हुई। सभी यात्री वातानुकूलित गाड़ी से रणकपुर पहुंचे। अच्छी बारिश के…