सांवलिया जी मेले के दूसरे दिन रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
आज शाम को होगा स्कूटी वितरण कार्यक्रम और प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान चित्तौड़गढ़, 15 सितंबर। जिले में मंडफिया स्थित श्रीकृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में भगवान सांवलिया सेठ के विशाल जलझूलनी एकादशी मेले के दूसरे दिन शनिवार को रात्रि में मेला ग्राउंड, मीरा रंगमंच और गोवर्धन रंगमंच पर विशाल भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसमें भगवत सुथार मय दल द्वारा मेला ग्राउण्ड (मीरा रंगमंच) तथा पूजा नथानी मय दल द्वारा : मेला ग्राउण्ड (गोवर्धन रंगमंच) पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। वहीं रात्रि 1 बजे से मेला ग्राउण्ड बस स्टेण्ड (गोवर्धन रंगमंच) पर तन्मय वकारिया (तारक मेहता…