मुस्कान क्लब यूथ रिवजिटेड ने हिन्दी दिवस पर कवि सम्मेलन का किया आयोजन
उदयपुर 14 सितंबर. मुस्कान क्लब यूथ रिवजिटेड ने अपना शनिवारीय विशेष कार्यक्रम हिन्दी दिवस कवि सम्मेलन आयोजित कर मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती सुरेखा बाबेल की ईश वंदना से हुई। अध्यक्षता गट्टानी फाऊंडेशन के केयर टेकर श्री नीरज गट्टानी ने की व मंचासीन उपाध्यक्ष के के त्रिपाठी , सूरजमल पोरवाल रहे व संचालन डा नरेश शर्मा ने किया। मीडिया प्रभारी प्रो विमल शर्मा ने बताया कि आज के कार्यक्रम मे तीन विशेष आमंत्रित कवि मेवाड़ी के हास्य कवि दाड़म चंद दाड़म, गीत गजल लेखक अरुण त्रिपाठी व श्रंगार रस के कवि डॉ उपवन पंड्या 'उजाला' थे। दाडम चंद दाडम ने रोचक…