बालमुकुन्द रजत छत्र का भव्य लोकार्पण
मारी मटकी फोड़ी रे बालमुकुन्द सरकार बालमुकुन्द चौक पर सजी मथुरा की थीम पर झांकी बाँसवाड़ा शहर में किशनपोल स्थित बालमुकुन्द गणेश मण्डल तेली समाज प्रतिवर्ष चर्चा का विषय बना हुआ है । मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि व अध्योध्या श्री राम जन्मभूमि की थीम पर गणेशजी की झांकी सजाई गई है । गणेशोत्सव में अयोध्या, मथुरा गणपति जी के साथ नजर आ रहे हैं. बाँसवाड़ा के बालमुकुन्द गणेश मण्डल तेली समाज ने गणेश चथुर्थी के पावन अवसर पर से गणपति जी की प्रतिमा स्थापित की है. गणेश चथुर्थी का पर्व चल रहा है. इसलिए गणपति की मूर्ति तो सभी पंडालों…