नेशनल फॉक फेस्टिवल (संभाग स्तरीय) एवं लीथोग्राफी चित्र प्रदर्शनी बुधवार को शिल्पग्राम में
उदयपुर, 30 सितम्बर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर से विलुप्त लोक कलाओं पर संभाग स्तरीय नेशनल फॉक फेस्टिवल का आयोजन बुधवार, 2 अक्टूबर को बंजारा रंगमंच शिल्पग्राम में किया जाएगा। साथ ही लीथोग्राफी चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा विलुप्त हो रही कलाओं के संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयासों के तहत बुधवार 2 अक्टूबर को शिल्पग्राम के बंजारा रंगमंच में विलुप्त कलाओं पर नेशनल फॉक फेस्टिवल (विलुप्त लोक एवं जनजातिय कला महोत्सव) का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जा रहा है। इसमें…