टी-बड्डीज ग्रुप द्वारा किया 108 यूनिट रक्तदान
रक्तदान - महादान उदयपुर। किसी भी रोगी को जरूरत के वक्त रक्त की कमी न रहे, इसी उद्देश्य के साथ मानव सेवा के लिए महावीरम अपार्टमेंट, उदयपुर में टी-बड्डीज द्वारा आर एन टी ब्लड बैंक के तत्वाधान में तीसरा रक्तदान शिविर लगाया गया। ग्रुप के योगेश कोठारी ने बताया कि इस वार्षिक रक्तदान शिविर में ग्रुप के मेंबर्स, महावीरम परिवार के सदस्यो एवं मित्रगणों द्वारा कुल 108 यूनिट रक्तदान किया गया। ग्रुप के मेंबर्स बृजमोहन अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, योगेश कोठारी, शैलेंद्र कोठारी, चेतन कोठारी, आशीष रांका, भूपेश रांका, रविंद्र पोरवाल, राहुल जैन, मनीष जैन ने आर एन टी टीम का…