2024 होगा आंदोलन का वर्ष : प्रो. गौरव वल्लभ

-किसी भी पार्टी की रीढ़ होते हैं महिला और युवा, उनकी समस्याओं की सूची तैयार
रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने अपने विश्वास यात्रा की शुरुआत वार्ड नंबर 43 में खेमपुरा से की. सबसे पहले उन्होंने रामदेव जी की मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद वार्ड नंबर 43 के लोगों से मुलाकात की. उनकी समस्याओं को सुना और उसे कलमबंद किया. इस दौरान सबसे अधिक महिलाओं व युवाओं की समस्याएं निकल कर सामने आयी. प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहा कि उदयपुर की महान जनता से भले उन्हें इस क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का दायित्व नहीं सौंपा, लेकिन वे जन आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. कहा कि वार्ड यात्रा के दौरान जो भी समस्याएं उभर कर सामने आ रही है, उक्त सभी समस्याओं के समाधान करने के लिए स्थानीय विधायक से लेकर राज्य की भाजपा सरकार के मंत्री व मुख्यमंत्री तक का दरवाजा खटखटाएंगे. कहा कि 2024 आंदोलन का वर्ष होगा. क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर वृहद स्तर पर आंदोलन होगा. इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी पार्टी की रीढ़ युवा व महिलाएं होते हैं. उनके मान-सम्मान को बढ़ाने के लिए संगठन में जिम्मेवारी तय की जाएगी. साथ ही बताया कि वे उदयपुर से कहीं जाने वाले नहीं हैं. पार्टी के कार्य से दिल्ली जबकि उदयपुर के लोगों के कार्य के लिए उदयपुर के लोगों के बीच ही रहेंगे. इस विश्वास यात्रा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन लाल जी खोखावत, महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष राकेश खोखावत, रामचंद्र जी चौधरी, भेरुलाल जी गायरी, श्याम लाल जी चारण, राजीव जी शर्मा , पूर्व मनोनीत पार्षद राजेश चौहान, राजेश मल्होत्रा, मनोज घारू ,चेतन घारू,गौरव वागेला , नरेश चावरिया ,अजय घारू , आशीष घावरी ,विशाल चनाल , प्रिया मल्होत्रा, मोहनी बाई , अम्मी बेन, सरोज बेन, अशोक परिहार, रूपलाल जी परिहार, जितेंद्र मेघवाल, प्रवीण राठौर, फारुख हुसैन समेत कई अन्य वार्ड के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!