उदयपुर। ललितप्रभ-चन्द्रप्रभ महाराज के वर्ष 2023 में आयोजित किये गये लोक कल्याणकारी चातुर्मास के सफल समापन पर आज सुरजपोल बाहर स्थित दादाबाड़ी में श्री जैन श्वेताम्बर वासुपूज्य महाराज मन्दिर का ट्रस्ट द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें चातुर्मास में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से विभिन्न समितियों में रहकर सेवायें देने वाले करीब 200 सेवा सहयोेगियों को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहनसिंह दलाल,विशिष्ठ अतिथि भोपालसिंह दलाल,राज लोढ़ा,दलपत दोशी, चातुर्मास संयोजक हसंराज चौधरी, सह संयोजक अनिल नाहर थे।
इस अवसर राज लोढ़ा ने कहा कि करीब 13 वर्ष बाद उदयपुर को प्राप्त हुए इस चातुर्मास ने अनेक मामलों में इतिहास रचा। चातुर्मास में सर्व धर्म के लोगों ने भाग ले इसे एतिहासिंक बनाया।
संयोजक हंसराज चौधरी ने कहा कि इस चातुर्मास ने सभी के मन हर्ष का माहौल बनाया जो अंत तक बना रहा। चातुर्मास में महाराज द्वारा प्रतिदिन आमजन से जुड़ें ,मुद्दों व उनकी समस्याओं को लेकर प्रवचन के माध्यम से जहंा समाधान निकाला वहीं उन्हें सीख देने का प्रयास किया। कवि प्रकाश नागौरी ने कहा कि यहीं कारण रहा कि प्रतिदिन प्रवचन मे ं4 से 5 हजार श्रावक-श्राविकायें महाराज को सुनने आते थे।
200 से अधिक सेवा सहयोगी हुए सम्मानित- समारोह में मोहनसिंह दलाल,राज लोढ़़ा, हंसराज चौधरी, अनिल नाहर, वीरेन्द्र सिरोया, बी.एच.बाफना,हरिसिंह लोढ़़ा, प्रकाश नागौरी,मनोहरसिंह बापना,पिंकी माण्डावत,डॉ. रोशनलाल जोधावत, गजेन्द्र जोधावत,रेाबिनसिंह, शब्बीर मुस्तफा,दलपत दोशी, हस्तीमल लोढ़ा,सिन्धी समाज के प्रतापराय चुघ, हरीश राजानी सहित अन्य समाजजन,गजेन्द्र सुराणा,कपिल लोढ़ा, दिनेश गोठवाल,खतरगच्छ परिषद की टीम, के अध्यक्ष राजीव दलाल, खतरगच्छ महिला परिषदकी अध्यक्ष माया सिरेाया सचिव प्रतिभा सुराणा, सुभाष कोठारी,विमल सेठ, शैलेन्द्र लोढ़़ा, सहित 200 सेवा सहयोगियों को सम्मानित किया।ं अंत में सह संयोजक अनिल नाहर ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन कवि प्रकाश नागौरी ने किया।