उदयपुर, 29 सितंबर: जिले के भीण्डर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने अवैध अफीम व डोडा चूरा की एक बड़ी खेप बरामद की है। भींडर थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए रविवार को छापेमारी की। जिसमें पुलिस ने 246 किलो 180 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा जब्त किया। वरणी से तेलनखेडी रोड़ के पास हरि गाडरी के कुएं के समीप बांस के झुरमुट के बीच पुलिस को काले रंग के 8 प्लास्टिक के कट्टे मिले, जिसमें अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा मिला। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। मामले की जांच कानोड़ थानाधिकारी मुकेश चन्द्र को सौंपी गई है।
2 क्विंटल अफीम डोडा चूरा जब्त
