हत्या के मामले में 2 गिरफ्तार 2 बाल अपचारी डिटेन

उदयपुर, 8 नवंबर : जिले की फलासिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार और 2 बाल अपचारियों को डिटेन किया है। जीवा पुत्र साजु निवासी उपली सिगरी फलासिया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि उसका बेटा थावरचंद 31 अक्टूबर को दीपावली की खरीददारी कर घर वापस आ रहा था कि तभी उस पर कुछ आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोकेश पुत्र रामलाल और रोशन पुत्र नक्कालाल निवासी महुडिया को गिरफ्तार किया है। साथ ही 2 बाल अपचारियों को भी डिटेन किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से वारदात में उपयोग किया गया चाकू व बेल्ट का पट्टा भी जब्त किया गया है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!