एमडीएमए बेचते 2 गिरफ्तार

उदयपुर, 24 जनवरी :शहर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए की तस्करी के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 15 अक्टूबर 2024 को प्रतापनगर थाना पुलिस ने नारायण पुत्र फत्ता निवासी नुरड़ा घासा को 15.15 ग्राम एमडीएमए के साथ पकड़ा था। मामले में कार्रवाई करते हुए हिरणमगरी थाना पुलिस ने नारायण को एमडीएमए सप्लाई करने वाले दो अन्य आरोपियों विनोद पुत्र शंकर निवासी कुराबड़ और शेरसिंह पुत्र प्रतापसिंह निवासी मेड़ता को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

फर्जी रजिस्ट्री से चौक को हड़पने का प्रयास
उदयपुर, 24 जनवरी : जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरीदी गई संपत्ति से अधिक जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाकर शामलाती चौक को हड़पने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार अनूपसिंह पुत्र पृथ्वीसिंह राजपूत निवासी गोगुंदा ने रेखा पत्नी दिलीप चपलोत, शीला पत्नी भगवतीलाल जैन और दिलीप पुत्र सोहनलाल चपलोत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अनूपसिंह का आरोप है कि रेखा चपलोत ने शीला जैन से खरीदी गई संपत्ति की रजिस्ट्री में हेरफेर कर उसके मकान के बीच स्थित शामलाती चौक को हड़पने की कोशिश की। शीला जैन ने 2006 में बाबूलाल पोरवाल से 635 वर्गफीट का मकान खरीदा था, लेकिन 2014 में उसने रेखा चपलोत के लिए 950 वर्गफीट की रजिस्ट्री करवा दी, जो कि 315 वर्गफीट अधिक थी। इसी तरह दुकान की रजिस्ट्री में भी 21 वर्गफीट अतिरिक्त दर्शाया गया। आरोप है कि रेखा चपलोत और उसके पति दिलीप चपलोत इस फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर शामलाती चौक पर अतिक्रमण कर रहे हैं और अनूपसिंह से मारपीट व झगड़ा कर रहे हैं। गोगुंदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धार्मिक यात्रा नहीं कराने पर कटौती की गई राशि लौटाने के आदेश
उदयपुर, 24 जनवरी : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उदयपुर में धोली मगरी, पानेरियो की मादडी निवासी नेमीचंद शर्मा एवं उनके मित्र भानमल शर्मा को पावटा, जोधपुर निवासी महेशचंद्र शर्मा द्वारा धार्मिक यात्रा कराने के लिए प्राप्त की गई राशि 64600 रुपये में से यात्रा निरस्त कर कैंसिलेशन चार्ज एवं फ्लाइट में टिकट कैंसिल करने के चार्ज के नाम पर 14000 रुपये कटौती कर नेमीचंद शर्मा को मात्र 50600 रुपये ही वापस देने को सेवा दोष एवं अनुचित व्यापारिक व्यवहार मान कटौती की राशि 14000 रुपए एवं उक्त राशि पर 9 अक्टूबर 2020 से राशि के भुगतान तक 9% वार्षिक दर से ब्याज, मानसिक कष्ट के 2000 रुपये एवं परिवाद व्यय के 1000 रुपये लौटाने के आदेश पारित किया।
बताया गया कि नेमीचंद शर्मा ने महेश चंद्र शर्मा को 12 दिसंबर 2019 से 24 दिन की धार्मिक यात्रा के लिए 64600 रुपये भुगतान किये लेकिन कतिपय कारण से यात्रा निरस्त कर दी गई और महेश चंद्र शर्मा ने नेमीचंद शर्मा को अलग-अलग कुल 50600 रुपये ही लौटा 14000 रुपये की कटौती की थी। नेमीचंद शर्मा की ओर से पैरवी एडवोकेट राजेश सिंघवी ने की।

ट्रक ने मारी बस को टक्कर
उदयपुर, 24 जनवरी : शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर खड़ी गुजरात की रोड़वेज की बस को एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार सोनी संत बहादुर पुत्र मूर्तिलाल सोनी निवासी बड़ौदा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 22 जनवरी को दोपहर जब वह बड़ौदा से नाथद्वारा जा रहा था। रास्ते में काया के पास उसकी बस का साइड ग्लास नीचे गिर गया। उसने बस साइड में खड़ी कर जैसे ​ही कंडक्टर को शीशा उठाने के भेजा, तभी एक तेज रफ्तार टैंकर ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। पीड़ित की रिपोर्ट पर गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंदिर दर्शन के लिए मांगी हुई गाड़ी लेकर आरोपी फरार
उदयपुर, 24 जनवरी : शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत परिवार को मंदिर दर्शन कराने के बहाने मांगी गई गाड़ी को खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार जयंत राजमाली पुत्र अंबालाल माली निवासी धानमंडी की स्कॉर्पियो गाड़ी बीते 16 जनवरी को श्री श्याम टूर एंड ट्रैवल्स के जरिए रोशनलाल जटिया पुत्र जीवराज जटिया निवासी स्वरूपगंज प्रतापगढ को दी गई थी। रोशनलाल ने वाहन का उपयोग अपने परिवार को पाली स्थित ओम बन्ना मंदिर व जोधपुर के जसोल माता मंदिर ले जाने के लिए करने की बात कही थी और 17 जनवरी को लौटाने का आश्वासन दिया था। लेकिन समय पर गाड़ी नहीं लौटाने पर जब जंयत ने रोशन को फोन किया तो उसने फोन स्विच ऑफ कर लिया। आरोपी ने गाड़ी का जीपीएस भी निकाल दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर सूरजपोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांजे के साथ एक गिरफ्तार
उदयपुर, 24 जनवरी : शहर की सूरजपोल थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को धर दबोचा। सूरजपोल थानाधिकारी रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रोडवेज बस स्टैंड के पीछे सौ फीट रोड से आदतन अपराधी राहुल पुत्र राजू निवासी कच्ची बस्ती सिटी रेलवे स्टेशन को 435 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी मारपीट एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित चार प्रकरण दर्ज पाए गए हैं। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शादी में डीजे बंद कराने की बात पर हुई मारपीट, दो गिरफ्तार
उदयपुर, 24 जनवरी : शहर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने शादी समारोह में डीजे बंद करने को लेकर हुए विवाद में मारपीट करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 15 जनवरी को प्रार्थी लक्ष्मण पुत्र रतन निवासी जोगी तालाब ने रिपोर्ट दी कि शादी में डीजे बज रहा था। रात अधिक होने पर जब उन्होंने और उनके परिवार वालों ने डीजे बंद करने का अनुरोध किया तो शादी में आए दो व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें आईं। थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में उनकी टीम ने आरोपियों नरेंद्र उर्फ डोलमा उर्फ टोपी एवं जगदीश उर्फ जगल्या पुत्र धर्मा निवासी पुत्र धर्मा निवासी जोगी तालाब को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों से पूछताछ जारी है।

धोखाधड़ी के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार
उदयपुर, 24 जनवरी : जिले की बड़गांव थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी बालु पुत्र शंकरलाल निवासी भील बस्ती फतहनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मुकेश, महेन्द्र और गोपाल ने उसे झांसा देकर 16.50 लाख रुपए में भुवाणा, बड़गांव की भूमि खरीदवाई। आरोपियों ने विक्रय अनुबंध कराकर रजिस्ट्री कराई, लेकिन बाद में पता चला कि असली मालिक भेरा पुत्र अमरा की जगह किसी अन्य व्यक्ति को फर्जी मालिक बनाकर धोखाधड़ी की गई। मामले में पुलिस ने मुख्य षड्यंत्रकर्ता महेन्द्र कुमार उर्फ बबलु और फर्जी खाताधारक रामा पुत्र खातु को गिरफ्तार किया था। अब फर्जी गवाह मीठालाल पुत्र नारायण निवासी लाडिया खेड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। मामले में अग्रिम अनुंसधान जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!