डूंगरपुर : कुएं से मोटर चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर, 25 अगस्त। ज़िले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कुएं पर लगी पानी की मोटर चोरी की थी। वारदात के बाद एक साल से आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि 12 अगस्त 2023 को राजेंद्र पुत्र हुका पटेल और राजेंद्र पुत्र नाथूलाल पटेल निवासी हथौड़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया की दोनों के कुओं पर 3-3 एचपी की पानी की मोटर लगी हुईं थीं। वहीं, वाला पुत्र विरजी पटेल निवासी हथौड़ के खेत पर भी मोटर लगी थी। 8 अगस्त 2023 को अज्ञात चोर 3 में से 2 मोटर समेत पाइप चुराकर ले गए थे। जबकि चोरी के दौरान तीसरी मोटर बोरवेल में गिर गई थी। इस पर पुलिस ने मोटर चोरी के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने छानबीन करते हुए एक आरोपी प्रकाश पुत्र सवजी बरांडा निवासी बलवाड़ा फला रागेला को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने अपने साथी विजयपाल (35) पुत्र रणछोड़ बरंडा मीणा और सुनील (20) पुत्र राजू बरंडा निवासी बलवाड़ा को नामजद कर लिया, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए एक साल से छुपते हुए भाग रहे थे। वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपी विजयपाल और सुनील को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई मोटर भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

  • शिकार खाते दिखा तेंदुआ

  • दिल्ली में भाजपा जीतेगी चुनाव: केंद्रीय मंत्री मेघवाल

  • विकसित भारत के सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी हम सबकी – कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

  • बेचे गए प्लॉट को दोबारा बेचकर की धोखाधड़ी

  • सूने मकान का ताला तोड़कर चुूराए जेवरात

  • 11 किलो गांजा जब्त, 3 गिरफ्तार

error: Content is protected !!