डूंगरपुर, 25 अगस्त। ज़िले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कुएं पर लगी पानी की मोटर चोरी की थी। वारदात के बाद एक साल से आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि 12 अगस्त 2023 को राजेंद्र पुत्र हुका पटेल और राजेंद्र पुत्र नाथूलाल पटेल निवासी हथौड़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया की दोनों के कुओं पर 3-3 एचपी की पानी की मोटर लगी हुईं थीं। वहीं, वाला पुत्र विरजी पटेल निवासी हथौड़ के खेत पर भी मोटर लगी थी। 8 अगस्त 2023 को अज्ञात चोर 3 में से 2 मोटर समेत पाइप चुराकर ले गए थे। जबकि चोरी के दौरान तीसरी मोटर बोरवेल में गिर गई थी। इस पर पुलिस ने मोटर चोरी के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने छानबीन करते हुए एक आरोपी प्रकाश पुत्र सवजी बरांडा निवासी बलवाड़ा फला रागेला को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने अपने साथी विजयपाल (35) पुत्र रणछोड़ बरंडा मीणा और सुनील (20) पुत्र राजू बरंडा निवासी बलवाड़ा को नामजद कर लिया, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए एक साल से छुपते हुए भाग रहे थे। वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपी विजयपाल और सुनील को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई मोटर भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Related Posts
-
शिकार खाते दिखा तेंदुआ
Udaipurviews12 hours agoउदयपुर, 20 जनवरी: जिले के गोगुंदा-बगडूंदा मार्ग पर रविवार रात में सड़क किनारे एक तेंदुआ अपना शिकार खाते दिखाई दिया। राहगीर कार चालक ने अपने मौबाइल कैमरे में उसे कैद किया। उंडीथल क... -
दिल्ली में भाजपा जीतेगी चुनाव: केंद्रीय मंत्री मेघवाल
Udaipurviews12 hours agoराजेश वर्मा उदयपुर, 20 जनवरी। देश के कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आप पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरी पर हमला बोलते हुए दावा किया... -
विकसित भारत के सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी हम सबकी – कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल
Udaipurviews13 hours agoकेंद्रीय संचार ब्यूरो की विकसित भारत@2047 मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन उदयपुर, 20 जनवरी – हमारे प्रधानमंत्री ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने का जो सपना देखा है, उसे ... -
बेचे गए प्लॉट को दोबारा बेचकर की धोखाधड़ी
Udaipurviews13 hours agoउदयपुर, 20 जनवरी : जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र में एक ही प्लॉट को दो बार बेचकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित मकबूल मोहम्मद ने मांगुखान, उसकी पत्नी ज... -
सूने मकान का ताला तोड़कर चुूराए जेवरात
Udaipurviews13 hours agoउदयपुर, 20 जनवरी : शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवर चुरा लिए। पुलिस के अनुसार विजय सिंह नरुका निवासी हर्ष नगर अपने परिवार के साथ घर ... -
11 किलो गांजा जब्त, 3 गिरफ्तार
Udaipurviews13 hours agoउदयपुर, 20 जनवरी : जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बेकरिया ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में करीब 11 किलो...