थाना सलुम्बरः- विकास शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर के निर्देशन में जिला उदयपुर के विभिन्न थानो मे चोरी नकबजनी की वारदातो की गंभीरता को देखते हुये जिले में उक्त वारदातो पर तत्काल अंकुश लगा उक्त वारदातो को अंजाम देने वाले अज्ञात बदमाशानो की धरपकड हेतु अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश सांखला के पर्यवेक्षण में वृताधिकारी सलुम्बर श्रीमती सुधा पालावत के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी अजयसिह राव पु.नि. के नेतृत्व में थाने से एक विशेश टीम का गठन कर रात्री के समय सुने मकानो में चोरी करने वाले 4 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरणः-दिनांक 18.11.2020 को प्रार्थिया श्रीमति गीता कुंवर पत्नी लक्ष्मणसिंह राजपुत उम्र 45 साल पेश गश्हणी निवासी गुडेल हाल नानगा थाना सलुम्बर ने दी कि मेरे पति मुम्बई में व्यापार करते है मेरा बडा लडका अशोक सिंह उनके साथ रहता है व छोटा लडका मेरे पास रहता है दीपावली के दो दिन पूर्व मै गुडेल गई मेरी मां श्रीमती जनक कुंवर पत्नी देवीसिंह राजपुत निवासी नानगा घर पर थे दीपावली के धनतेरस पर घर के बाहर दीपक जलाए। ताला मै लगाकर गई थी दिनांक 17.11.2020 को मै व मेरा लडका राजपालसिंह दोनो समय 05-30 बजे शाम को गुडेल से नानगा आये मकान के मुख्य द्वार पर ताला टुटा हुआ मिला फिर मैने व मेरे लडके ने घर के अन्दर जाकर देखा तो दोनो अलमारी के ताले साबल से टुटे हुए थे व अन्दर देखा तो अलमारी के अन्दर रखे सोने चांदी के गहने गायब मिले । जिनको अज्ञात बदमाशान चुरा ले गये है।
जिस पर थाना हाजा पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया गया था जिसमे माल मुल्जिमान का कोई पता नही चलने पर एफआर दी गयी थी। थाना हाजा के प्रकरण संख्या 181/2022 धारा 457.380 भादस मे गिरफतारशुदा अभियुक्त हुरजा उर्फ सुरेश मीणा निवासी गावडापाल थाना सलुम्बर द्वारा दोराने पुछताछ मामले हाजा की घटना करना व उसके साथीगण 1 भेरूलाल उर्फ भेरिया पुत्र भवर लाल मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी गांवडापाल जैलावत फला पुलिस थाना सलुम्बर जिला उदयपुर 2 खेमा पुत्र काना जी मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी गांवडापाल जैलावत फला पुलिस थाना सलुम्बर जिला उदयपुर 3 गोपाल उर्फ लोगर मीणा उम्र 30 वर्ष निवासी गांवडापाल जैलावत फला पुलिस थाना सलुम्बर जिला उदयपुर हाल सेलपुर थाना सलुम्बर जिला उदयपुर जो लगातार अपने ठीकाने बदल बदल कर रह रहे थे जिनको टीम द्वारा तलाश की जाकर गिरफतार किया है जिन्होने उक्त प्रकरण मे हुरजा मीणा के साथ नानगा मे सोने चांदी के जेवरात चुराना कबुल किया है।
तरिका वारदातः 1 सुने मकानो से रात्री मे ताला तोडकर जेवरात नकदी चुराना
गिरफ्तार अभियुक्त
- सुरेश उर्फ हुरजा पुत्र देवा मीणा उम्र 25 साल निवासी गावंडापाल जेलावत फलासलुम्बर
- 2 भेरूलाल उर्फ भेरिया पुत्र भवर लाल मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी गांवडापाल जैलावत फला पुलिस थाना सलुम्बर जिला उदयपुर
- 3 खेमा पुत्र काना जी मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी गांवडापाल जैलावत फला पुलिस थाना सलुम्बर जिला उदयपुर
- 4 गोपाल उर्फ लोगर मीणा उम्र 30 वर्ष निवासी गांवडापाल जैलावत फला पुलिस थाना सलुम्बर जिला उदयपुर हाल सेलपुर थाना सलुम्बर जिला उदयपुर
टीम सदस्यः अजय सिह राव पु नि, विक्रम सिह हेड कानि 135, देवीदयाल सिह हेडकानि 601, भुपेन्द्र कुमार हेडकानि 2212, गोपालकृश्ण कानि 2339, पुष्कर कानि 2979, साहिर अहमद कानि 764, भरतराज सिह कानि 24, युवराज सिह आरटी 2786, राकेश आरटी 656, लोकेश आरटी 1181