गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक की 19वीं विशाल कावड यात्रा आगामी 09 अगस्त को

कावड़ तैयार करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी
सात दिवसीय समारोह का आगाज कल से
उदयपुर 29 जुलाई / मेवाड़ में अच्छी बारिष एवं देष में सुख समृद्धि की कामना को लेकर 2006 में षिव महोत्सव समिति की ओर से 50 कार्यकर्ताओं के साथ प्रांरभ की गई उदयपुर से उभयेष्वर महादेव तक की 21 किलोमीटर तक कावड़ यात्रा ने आज अपना विराट स्वरूप ले लिया है। अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा ने बताया कि 2023 में 08 हजार कावड़ियांे ने महादेव का अभिषेक किया। कई कावड़िये बिना कावड के भी पेदल उभयेष्वर महादेव तक गये। ष्
शर्मा ने बताया कि गंगु परिसर में बने भवन में आगामी 09 अगस्त को निकाली जाने वाली 19वीं कावड़ यात्रा की तैयारी प्रारंभ कर दी गई। उदयपुर शहर एवं गांवो में कावड़ यात्रा को लेकर बेनर व पोस्टर लगाये जाने के साथ पत्रक दे यात्रा में शामिल होने का न्यौता भी कार्यकर्ता दे रहे है। कार्यकर्ता अपनी सुविधा अनुसार समय निकाल कर सुबह से शाम तक कावड तैयार करने का कार्य युद्ध स्तर पर कर रहे है। इस वर्ष कावड़ियों में भारी उत्साह को देखते हुए 10 हजार कावड तैयार की जा रही है।  कावड तैयार करने में समिति केे एडवोकेट रामकृपा शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद मनोहर चौधरी, महेष भावसार, सुरेष रावत , कृष्णकांत कुमावत, सुमित सेठ, राजेष कुमार डांगी, नितिष पुरोहित, राजेष सोनी, मान सिंह हाड़ा स्हित कार्यकर्ता अपना सहयोग दे रहे हैं।

सात दिवसीय समारोह का आगाज कल:-

प्रवक्ता केके कुमावत ने बताया कि कावड़ यात्रा में आमजन की भागीदारी हो इसके लिए बुधवार को दोपहर 12.30 बजे से विश्वविद्यालय मार्ग स्थित प्राचीन जूना गणेश मंदिर में स्थापित भगवान गणेश का पंडितों के द्वारा श्रीगणपति अथर्वशीर्श के 1008 पाठ के मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर में आने वाले भक्तों द्वारा 101 किलो गुड के जल से गणपति का अभिषेक किया जायेगा। संयोजक देवेन्द्र बैरवा ने बताया कि सायं 6.30 बजे अभिषेक के बाद गणपति  महाराज की महाआरती की जायेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!