4 को अति उत्कृष्ट और 15 को उत्कृष्ट सेवा पदक
उदयपुर, 25 फरवरी : पुलिस विभाग में कर्तव्यनिष्ठा और उत्कृष्ट कार्य के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए गए। इसके तहत उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीणा ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को यह सम्मान प्रदान किया। यह समारोह रिजर्व पुलिस लाइन के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर रेंज के 3 सहायक उपनिरीक्षक और 1 हेड कांस्टेबल को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार, 1 पुलिस निरीक्षक, 1 उप निरीक्षक, 3 सहायक उपनिरीक्षक और 9 हेड कांस्टेबल को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया। अनंत कुमार को डीजीपी साहब का प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया गया।
सम्मानित पुलिस अधिकारियों का संदेश
महानिरीक्षक पुलिस राजेश मीणा ने सभी पदक प्राप्त पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत, लगन और अनुकरणीय कार्यशैली के कारण यह सम्मान दिया गया है। उन्होंने सभी से इसी जोश और समर्पण के साथ काम करते रहने की अपील की। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने भी सभी सम्मानित पुलिसकर्मियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस कार्यक्रम में गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा, हर्ष रत्नू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता उदयपुर रेंज, माधुरी वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परामर्श केंद्र सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।