उदयपुर, 25 जनवरी : बांसवाड़ा के ताजतालाब थाना क्षेत्र में बिजनेस पार्टनर बनाने और रुपए डबल करने का झांसा देकर 1.9 करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर की खांदू कॉलोनी निवासी मीनाक्षी सक्सेना पत्नी राहुल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वन ट्रेडिंग कंपनी की प्रोपराइटर हैं और उनकी एक धागा कंपनी भी है। आरोपी भी ट्रेडिंग व्यवसाय से जुड़ा है और उसने बिजनेस में 50% पार्टनरशिप का झांसा देकर 78 लाख रुपए निवेश करने का मौखिक करार किया। लेकिन उसने सिर्फ 29 लाख रुपए ही जमा किए। बाद में आरोपी ने 45 लाख रुपए की अतिरिक्त जरूरत बताकर रुपए दोगुना करने का वादा किया। उसने कहा कि इस रकम को ट्रेडिंग कंपनी में निवेश किया जाएगा और डबल मुनाफा लौटाया जाएगा। इसी तरह कई अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए कुल 1.9 करोड़ रुपए हड़प लिए।
जब मीनाक्षी ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी धमकी देने लगा और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने खांदू कॉलोनी निवासी बाहुबली ट्रेडिंग कंपनी की प्रोपराइटर मेघा पत्नी बाहुबली जैन और प्रतीक पुत्र महेंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपियों की संपत्ति और बैंक खातों की जांच कर रही है ताकि ठगी की पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके। मामले की जांच जारी है।