उदयपुर, 6 जून। राज्य सरकार द्वारा जिले में महात्मा गांधी जनभागीदारी विकास योजना के तहत दो वित्तीय वर्ष के लिए 172.19 लाख की बजट स्वीकृति दी गई है।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि योजना के तहत उदयपुर जिले को वर्ष 2022-23 हेतु 57.00 लाख तथा वर्ष 2023-24 हेतु 115.19 लाख राशि का आवंटन प्राप्त हुआ हैं। राशि के उपयोग हेतु समस्त पंचायत समितियों से कार्यों के प्रस्ताव मांगे गये हैं ।
उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांव के विकास के लिए सामुदायिक परिसम्पत्तियो का निर्माण, स्थानीय समुदाय में स्वावलम्बन एवं आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहन के साथ रोजगार के अतिरिक्त अवसरों का सृजन करना हैं। सामुदायिक परिसंपत्तियों के सृजन हेतु 30 प्रतिशत राशि जन सहयोग तथा सृजित परिसम्पत्ति पर दानदाता का नाम अंकन करने की स्थिति में 51 प्रतिशत जन सहयोग जमा कराया जाना आवश्यक हैं। वहीं श्मशान व कब्रिस्तान की चारदीवारी मय सुविधाओं यथा वृक्षारोपण, टीन शेड, चबूतरा आदि निर्माण जन सहयोग द्वारा मात्र 10 प्रतिशत राशि जमा कराने के साथ कराया जा सकता हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार पूर्व में संचालित गुरु गोलवलकर जनभागीदारी विकास योजना का नाम परिवर्तित कर महात्मा गांधी जनभागीदारी विकास योजना किया गया हैं। यह राज्य वित्त पोषित योजना हैं।
राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की तैयारियों में जुटा उदयपुर
उदयपुर, 6 जून। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2023- 24 की अनुपालना में आगामी दिनों होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की तैयारियों में उदयपुर जिला प्रशासन जुट गया है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार विभिन्न ब्लॉक में बैठक एवं महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए पंजीकरण करवाया जा रहा है।
मंगलवार को पंचायत समिति गिर्वा सभागार में आयोजित बैठक में निर्धारित पंजीकरण के लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने को लेकर चर्चा हुई। गिर्वा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुंज बिहारी भारद्वाज ने बताया कि बैठक में ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के रजिस्ट्रेशन एवं जिन पीईईओ के रजिस्ट्रेशन न्यून है वहां तत्परता से रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के 75 पीओ एवं शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया।
दूसरी ओर जिले के पंचायत समिति जयसमंद में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गौतम में आयोजित महंगाई राहत शिविर में एवं शहरी ओलंपिक खेल के नोडल अधिकारी शकील हुसैन ने युवाओं के साथ सभी को अधिक से अधिक पंजीयन कराने का आह्वान किया, साथ ही लिंक को शेयर कर प्रतियोगिता आयोजन की जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
भूमि विकास बैंक का चुनाव कार्यक्रम घोषित – पहले होंगे लघुत्तर साधारण निकाय चुनाव
उदयपुर, 6 जून। उदयपुर जिला सहकारी भूमि विकास बैंक लि. के राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। प्रथम चरण में लघुत्तर साधारण निकाय का मतदान 20 जून और मतगणना 21 जून को होगी।
निर्वाचन अधिकारी व संयुक्त रजिस्ट्रार अनिमेष पुरोहित ने बताया कि प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन 5 जून को कर दिया गया है व सूची पर 12 जून तक आक्षेप लिये जाएंगे और उसी दिन अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। 13 जून को नाम निर्देशन पत्र लेंगे तथा उसी दिन उसकी सूची का प्रकाशन कर शाम को निर्धारित समयावधि में किया जायेगा। 14 जून को नाम वापसी का चरण होगा तथा इसके बाद निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित होगी। 20 जून को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा एवं 21 जून को सुबह 10 बजे से मतगणना की जाएगी।
शक्ति दिवस मनाया
उदयपुर, 6 जून।एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के तहत जिले में मंगलवार को विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र व स्वास्थ्य केंद्र में शक्ति दिवस मनाया गया।
सीएमएचओ डॉ एस एल बामणिया ने बताया कि एनीमिया के बढ़ते मामले पर सरकार ने चिंता जताई है। ऐसे में इन्हें नियंत्रित करने के लिए हर मंगलवार को, स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र व स्वास्थ्य केंद्र शक्ति दिवस मनाने की शुरुआत की गई। उदयपुर अब एनीमिया मुक्त करने के उद्देश्य से शक्ति दिवस पर हजारों लक्षित लाभार्थियों को नियमित इस दवा का वितरण किया जा रहा है। अभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने से जो बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं उसे आशा सहयोगिनी घर-घर जाकर यह दवा वितरित कर रही है। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्रों पर लाभार्थियों को इसके फायदे बताए और पूरी खुराक लेने की हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि शरीर में आयरन की कमी की पूर्ति होती है, खून बढ़ता है साथ ही उन्हें पौष्टिक आयरन युक्त फल सब्जी व संतुलित आहार लेने की सलाह दी गई। सभी चिकित्सा अधिकारी, एलएचवी व एएनएम को ऑडी के ऐप के माध्यम से इसकी मॉनिटरिंग के लिए बताया ताकि यह कार्यक्रम सफल रहे और मॉनिटरिंग सुचारू रूप से की जाए।
प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए कपड़े की थैलियां बांटी
उदयपुर, 6 जून। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत के निर्देशानुसार प्लास्टिक की थैलियों के स्थान पर कपड़े के थैले का उपयोग करने के लिए जारी जनजागरूकता कार्यक्रम में मंगलवार को मुखर्जी चौक वार्ड नंबर 63 मे कपड़े की थैलियां बांटी गई। जिला परियोजना अधिकारी शैल सिंह सोलंकी ने बताया कि इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद शिल्पा पामेचा, भानु प्रताप सिंह देवड़ा, लता जोशी और तारिणी, मीना सुथार, मोनिका, ज्योति जागिड़ आदि ने सहयोग प्रदान किया और लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया।