17+ आयु के युवाओं का मतदाता सूची में शत-प्रतिशत पंजीयन को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

स्कूल एवं कॉलेजों के प्रतिनिधियों से संवाद कर की अधिकाधिक पंजीयन की अपील
 उदयपुर 25 नवंबर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ताराचंद मीणा के निर्देश में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिलेभर में प्रशासनिक अमला युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है और हर पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने शुक्रवार को जिले के विभिन्न इलाकों के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ वीसी के माध्यम से वार्तालाप की। कलेक्टर ने सभी से उनके संस्थाओं में अध्ययनरत 17 वर्ष से अधिक उम्र की आयु के युवाओं का मतदाता सूची में पंजीयन करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी पात्र मतदाता पंजीयन से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हर पात्र मतदाता का पंजीयन हो क्योंकि लोकतंत्र में एक मतदाता की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। इस दौरान कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से जुड़े हुए सभी उपखंड अधिकारियों को सड़क, रेलवे लाइन, बांध सहित विभिन्न विकास कार्यों में कृषकों की भूमियों के मुआवजे के प्रकरणों में त्वरित गति से कार्यवाही पूर्ण कर पात्र कृषकों को मुआवजा समय पर दिलवाने के भी निर्देश दिए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!