17वीं विशाल कावड़ यात्रा 02 अगस्त को-सात दिवसीय समारोह एवं  पोस्टर  का हुआ विमोचन

पांच पवित्र नदियों के पानी से महादेव का होगा अभिषेक

उदयपुर 22 जुलाई / शिव महोत्सव समिति की ओर से आगामी 02 अगस्त को गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक की निकाली जाने वाली विशाल 17वीं कावड यात्रा में आमजन की भागीदारी हो इसके लिए शुक्रवार को गंगा के चौथे पाये गंगु कुंड प्रांगण में सात दिवसीय समारेाह एवं पोस्टर का विमोचन किया गया। सात दिवसीय समारोह संयोजक एडवोकेट रामकृपा शर्मा ने बताया कि पोस्टर पूरे शहर के  अलावा धार, वरडा, रामपुरा, गोरेला, कुंडाल, मोरवानिया सहित उभयेश्वर महादेव के आसपास के गांवों में लगाये जायेगे।  सात दिवसीय समारोह के पत्रक वितरण के लिए शहर एवं ग्रामीण स्तर पर पांच, पांच कार्यकर्ताओं की टोलिया बनाई गई है। शर्मा ने बताया कि कावड़ियों के अभिषेक के बाद गंगा सहित पांच नदियों के पानी से महादेव का अभिषेक किया जायेगा इसके लिए गंगा का पानी लेने के लिए अध्यक्ष यज्ञनारायण शर्मा टेªन द्वारा हरिद्वार गये। कार्यकर्ताओं ने उन्हे माला पहना कर विदा किया।  इस अवसर पर रामकृपा शर्मा, महेश भावसार, सुरेश रावत, नाथु महाराज, एच.आर. पालीवाल, मान सिंह हाडा,  कृष्णकांत कुमावत, गोपाल कृष्ण रावल, शेखर रावल, पुष्कर दवे, नीतिश पुरोहित, शंकर भील, तीरथ सिंह, गौरव त्रिवेदी, सुमित सेठ, लोचन शर्मा, हर्षल हाडा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!