उदयपुर, 22 दिसम्बर। उदयपुर नगर महेश्वरी युवा संगठन और ASG नेत्र चिकित्सालय मधुबन के संयुक्त तत्वावधान में माहेश्वरी समाज के सदस्यों के लिए रविवार को आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच और परामर्श शिविर का 150 समाजजनों ने लाभ उठाया। शिविर में बढ़ते पंजीकरण को देखते हुए शिविर अब 25 दिसम्बर को भी रखा गया है।
युवा संगठन के अध्यक्ष मयंक मूंदड़ा ने बताया कि 25 दिसंबर को होने वाले इस शिविर में भी 200 पंजीकरण किए जाएंगे। शिविर का समय दोपहर एक बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।
मीडिया प्रभारी राघव मंडोवरा ने बताया कि सचिव अर्चित पलोड़, सह महामंत्री पुनीत हेड़ा, उपाध्यक्ष मयंक दिलीप मूंदड़ा, दर्शन असावा आदि ने शिविर में विभिन्न व्यवस्थाएं संभालीं।
कोषाध्यक्ष सुदर्शन लड्ढा ने बताया कि रविवार को एक बजे से ही समाजजन शिविर में पहुंचना शुरू हो गए। किसी ने आंखों की सामान्य जांच कराई, किसी ने चश्मे के नम्बरों की जांच कराई, तो कइयों को चिकित्सकों ने आंखों के लिए उचित दवा का परामर्श दिया। 25 दिसम्बर के लिए पंजीकरण जारी हैं।