उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगा रहे झाड़ोल क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, गुरुजनों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया।
क्लब अध्यक्ष डॉ. स्नेहदीप भाणावत ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोदाना में आयोजित इस कार्यक्रम में इसमें विभिन्न विद्यालयों के 15 शिक्षकों लक्ष्मण लोलावत,सत्यनारायण सुथार,प्रभुलाल मेघवाल,बबीता खथुरिया,किरण मेघवाल,महावीर जैन,नीना गुगलानी,नरेश पूर्बिया,गुणवेन्द्रसिंह झाला,तरूण झाला,नरेश कोडिया,पवन जोशी,गोपीलाल लूर,मनीष जोशी,राजेन्द्र को शॉल, उपरना, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रोटरी मेवाड़ सर्विस ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश पगारिया ने बच्चों से ईमानदारी और मेहनत से पढ़ाई करते हुए देश को समृद्ध बनाने के लिए आह्वान किया। इस कार्यक्रम की प्रेरणा रोटरी मेवाड़ के पूर्व अध्यक्ष आशीष हरकावत ने दी और छोटे बच्चों के लिए चप्पल जूते भी भेंट किए। अंत में क्लब सचिव सुनीत ओर्डिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया और स्कूल में क्षमता अनुसार और भी कार्य संपादित करने का क्लब ने बीड़ा उठाया। कार्यक्रम का संयोजन दीपिका शर्मा में किया।