डूंगरपुर, 27 फरवरी। जिले के धम्बोला क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 7 माह की गर्भवती 14 वर्षीय नाबालिग ने घर के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। माता-पिता अहमदाबाद में काम करते थे और जब बड़ी बहन ने फोन पर छोटी बहन का कमरा न खुलने की जानकारी दी, तो अगले दिन घर पहुंचने पर उनका शव फंदे से लटका मिला।
सुसाइड नोट में लिखा- “मुझे माफ कर देना, मैंने अपनी इज्जत खराब कर दी”
घर में मिले सुसाइड नोट में नाबालिग ने प्रेमी द्वारा धोखा देने की बात लिखी। उसने लिखा, “मम्मी-पापा, मुझे माफ कर देना। मैं 7 महीने की प्रेग्नेंट हूं, लेकिन वह अब मुझसे बात तक नहीं करना चाहता। मैं इस बच्चे को लेकर कहां जाऊं? अब मुझसे कोई उम्मीद मत रखना। मेरा शव उसके घर रखना ताकि उसे एहसास हो कि एक लड़की की इज्जत खराब करने का दर्द क्या होता है।”
परिवार की गैरमौजूदगी में उठाया खौफनाक कदम
पुलिस के अनुसार, मृतका के माता-पिता अहमदाबाद में कंपनी में काम करते हैं। घर में उसकी तीन बहनें और एक भाई दादा-दादी के साथ रहते थे। बुधवार शाम को बड़ी बहन ने माता-पिता को फोन कर बताया कि छोटी बहन का कमरा अंदर से बंद है। जब गुरुवार सुबह वे घर पहुंचे, तो बेटी का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। नाबालिग की आत्महत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, और परिजन गहरे सदमे में हैं।