14-30 जनवरी तक मनाया पशु कल्याण पखवाड़ा

उदयपुर, 13 जनवरी/ पशुपालन विभाग के निदेशक के निर्देशानुसार पशु कल्याण पखवाड़ा 14 से 30 जनवरी तक मनाया जायेगा। राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि संस्थान द्वारा पशु कल्याण पखवाड़े में  पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं पशु कल्याण विषयक पर वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध, स्लोगन, जागरूकता रैली, प्रश्नोत्तरी जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन में पशुओं के प्रति की जाने वाली क्रूरता की रोकथाम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। संस्थान की वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पदमा मील ने बताया कि इस पखवाड़े में प्रचार साहित्य के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
पतंग डोर से पक्षियों को बचाने की अपील
पशुपालन विभाग की ओर से मकर सक्रांति पवर्व के दृष्टिगत हुए पतंग डोर से पक्षियो को बचाने की अपील की। उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने प्रातः 6 बजे से 8 बजे व सायं 5 से 7 बजे की अवधि में पक्षियों के उन्मुक्त विचरण को ध्यान में रखते हुए पतंगबाजी न करने एवं एवं चाइनीज मांझे का उपयोग न करने का आह्वान किया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!