विद्यापीठ के कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय जॉनी होंगे शरीक
उदयपुर 11 फरवरी / विदेश मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आगामी 15-17 फरवरी को नांदी – फिजी में आयोजित 12वां विश्व हिन्दी सम्मेलन के लिए जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय जॉनी भारत से जाने वाले भारतीय प्रतिनिधि मंडल में शरीक होगे। सम्मेलन का विषय ‘‘ हिन्दी – पारम्परिक ज्ञान से कृत्रिम मेधा तक ’’ रखा गया ह,ै जिसके उप विषयों पर 10 समानांतर सत्र आयोजित किये जायेगे। प्रो. जॉनी भाषाई समन्वय और हिन्दी अनुवाद विषय के सत्रों की अध्यक्षता करेंगे। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने प्रो. जॉनी को बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यापीठ के लिए गर्व की बात है कि विश्व स्तरीय सम्मेलन में संस्थान के सदस्य विद्यापीठ का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यापीठ आज देश ही नहीं विश्व में अपनी अलग पहचान बना चुका है।
12वां विश्व हिन्दी सम्मेलन 15-17 फरवरी, फिजी में
