पंचायत समिति सदस्य के जन्मदिन पर 121 युनिट रक्तदान

उदयपुर। शहर के निकटवर्ती गाँव बुझड़ा मे आज रक्तदाता युवा वाहिनी , गो रक्षा दल , महारुद्रा ग्रुप एवं बुझड़ा मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा सभी ग्राम वासियों के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर संयोजक पंचायत समिति सदस्य अजय व्यास ने बताया की पंचायत क्षेत्र ग्रामीण बाहुल्य होने के कारण क्षेत्र में रक्तदान के प्रति बहुत सी भ्रांतियां थी एवं जागरूकता की कमी के कारण ब्लड की जरूरत पड़ने पर परिजन परेशान होते रहते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज रक्तदाता युवा वाहिनी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महाराणा भूपाल चिकित्सालय ब्लड बैंक की टीम ने अपनी सेवाएं दी जिसमें ब्लड बैंक से डॉक्टर भागचंद रैगर , प्रमोद जी एवं नर्सिंग स्टॉफ ने ग्रामीणों के जोश को देखते हुए निर्धारित समय से अतिरिक्त 1 घण्टे तक सेवाएं दे कर 121 युनिट रक्त संग्रहण किया । जो रक्त वक्त जरूरत जरूरमन्दों को उपलब्ध करवाया जाएगा ।
शिविर में बुझड़ा मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा शिविर संयोजक भाजपा नेता अजय जी व्यास का जन्मदिन भी जोर शोर से मनाया एवं सभी का मुंह मीठा करवाया ।
शिविर में रक्तदाता युवा वाहिनी के सभी सदस्यों सहित भाजपा नेता प्रमोद सामर , अतुल चण्डालिया , विप्र फाउंडेशन के नरेंद्र पालीवाल , गुणवंत कोठारी , दिनेश धाबाई , भाजपा युवा मोर्चा के ललित सिंह सिसोदिया , सन्नी पोखरना , भगवती लाल तेली , विजय दलाल , सुनील जी , नीरज सामर सहित गाँव के अनेक गणमान्य नागरिक एवं मातृ शक्ति की उपस्थिति रही ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!