1111 तीर्थ यात्री रामेश्वरम् के लिए हुए रवाना

वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना
उदयपुर, 19 मार्च। राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के अन्तर्गत रविवार को दोपहर 1.30 बजे डूंगरपुर से रामेश्वरम वाया उदयपुर टेªन रवाना हुई। इस टेªन में डूंगरपुर रेल्वे स्टेशन से डूंगरपुर के 212 एवं बांसवाड़ा जिले के 271 कुल 483 यात्री सवार हुए। इस ट्रेन को पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, खेरवाड़ा विधायक डॉ. दयाराम परमार, सागवाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष नरेन्द्र खोड़निया एवं डूंगरपुर जिला कलेक्टर एल.एन.मंत्री ने डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। टेªन 3.30 बजे उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची जहां उदयपुर के 413 एवं राजसमंद जिले के 215 कुल 628 यात्री ट्रेन में सवार हुए।
देवस्थान आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली यह 16वीं ट्रेन है। इस टेªन में कुल 1111 यात्री एवं 38 राजकीय स्टॉफ सहित कुल 1149 यात्री यात्रा करेंगे। सभी वरिष्ठ नागरिक 22. मार्च को रामेश्वरम एवं 23 मार्च को मदुरई-मीनाक्षी मंदिर के दर्शन करेंगे। टेªन पुनः 24 मार्च को रवाना होकर 26 मार्च को डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। उक्त रेल गाडी में जाने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क यात्रा करवाई जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!