उदयपुर। जिले के बेकरिया थानान्तर्गत 4 दिसम्बर 22 को गेहरीलाल स.उ.नि. मय टीम के रात्रीगश्त हेतु समय 12.30 ए.एम. पर रवाना हो सर्कल गश्त कर रहे थे। समय करीब 05.40 ए.एम. पर थाने के सामने हाईवे पर पहुंचे जहां पर एक कार उदयपुर की तरफ से आई व थाने की जीप को देखकर कार चालक कार को वापिस उदयपुर की तरफ भागने लगा।कार संदिग्ध लगने पर उसका पीछा किया तो वह पिलका कट से कार को वापिस मुडा कर कार को लेकर पिण्डवाडा की तरफ भगाने लगा जिसपर सउनि द्वारा थानाधिकारी को कार के बारे मे बताया जिसपर थानधिकारी मय टीम कानि चरण सिंह नं 745 , कानि कुलदीप सिंह नं 2531 को हमरा ले मय प्राईवेट वाहन मय अनुसंधान सामग्री के कार का पिछे करते हुये रवाना हो बेकरिया से थोडा आगे पहुंचा जहां पर डी एस टी टीम सिरोही ने फोन कर बताया कि मालेरा टोलनाके के पास में हमने एक संदिग्ध स्वीफ्ट कार नं आर जे 27 टी ए 9249 को रुकवाया था व कार चालक व एक अन्य साथी से पुछताछ की तो बताया कि हम एक दुसरी कार बपं्र की एस्कोर्टींग कर रहे थे जिसके अन्दर डोडा चुरा भरा हुआ है। वह गाडी हमारे को रुकवाने से वापस उदयपुर की तरफ चली गयी है अतः आपके थाना सर्कल में नाकाबन्दी कर तलाश करावे जिसपर थानाधिकारी मय टीम व सउनि गेहरीलाल मय जाप्ता व जीप के उक्त बपं्रकार की तलाश हाईवे पर व हाईवे के आस पास करता हुआ समय 08.00 एएम पर क्यारी में हाईवे से लगभग एक किलोमीटर अन्दर भंवराखेत रोड पर माली का खेत पहुंचा जहां रोड के किनारे खडे मे झाडियों मे पडी हुई एक बिना नम्बरी बपं्रकार पडी हुई दिखाई दी। जिसको क्रेन मंगवाई जाकर बाहर निकाल कर देखा तो उसमे 07 कटटे मुंह बाधे हुये भरे हुये दिखाई दिये जिनकी तलाशी ली गई तो कटो मंे अवेध अफीम डोडा चुरा भरा हुआ मिला। जिसका वजन किया गया तो सातो कटटो का वजन 111.200 किलो ग्राम होना पाया गया। जिसपर अवैध डोडा चुरा का परिवहन करना अज्ञात अभियुक्त का उक्त कृत्य धारा 08/15 एन डी पी एस एक्ट का अपराध पाया जाने से उक्त कटटो में भरे डोडा चुरा को मय कार के जब्त किया गया एवं सिरोही डी एस टी टीम द्वारा स्वीफ्ट कार नं आर जे 27 टी ए 9249 व उसके चालक व एक अन्य व्यक्ति को पकडा हुआ था उनका नाम पता पुछा तो चालक ने अपना नाम राहुल पिता ओंकार लाल मेनारिया जाति ब्राह्मण निवासी खरसाण थाना खेरोदा व साथी ने अपना नाम भुपेन्द्र पिता श्याम सुन्दर जोशी जाति ब्राह्मण उम्र 21 साल निवासी बाठेडा खुर्द थाना खेरोदा होना बताया। जिनसे पुछताछ की गई तो बताया कि हम लेाग भटेवर से एक बपं्र कार की एस्कोर्टींग कर रहे थे। उसमे डोडा चुरा भरा हुआ था हमे पिण्डवाडा तक एस्कोर्टिंग करनी थी उक्त कार में हमारे गांव का तुलसी राम मेनारिया व शांती मीणा व शम्भु मीणा निवासी चिकारडा थे। वो हमारे पिछे पिछे आ रहे थे पर टोल नाके पर पुलिस होने से हमने उनको बता दिया जिसपर वह वापस उदयपुर की तरफ मुडकर चले गये है।दोनो के मोबाईल चेक किये गये तो मोबाईल मंे पिछे की कार वाले तुलसी राम से बार बार कोल व मैसेज से चेट होना पाया गया। जिसपर उक्त दोनो का अवेध डोडा चुरा भरी हुई कार की एस्कोर्टिंग करना व डोडा चुरा परिवहन में सहायता करना धारा 08/29 एन डी पी एस एक्ट का अपराध पाया जाने से देानेा को गिरफतार किया गया व स्वीफ्ट कार नं आर जे 27 टी ए 9249 को जब्त किया गया। मामले में प्रकरण संख्या 217/2022 धारा 8/15,29 एन डी पी एस एक्ट में दर्ज कर अनुंसधान उच्चाधिकारीयो के आदेश की पालना में राम सिंह एस एच ओ कोटडा के जिम्मे किया गया।
Related Posts
-
लेकसिटी में पहली बार हुआ उदयपुर चिल्ड्रन बिजनेस फेयर, मेले से होने वाली आय संस्थान को दी जाएगी मदद
Udaipurviews18 hours agoउदयपुर. लेकसिटी में बच्चों के बीच करुणा, दया और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "उदयपुर चिल्ड्रन बिजनेस फेयर 2024" का सफल आयोजन रविवार को हुआ। ... -
एक शाम भैरव के नाम श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या में झूमें उठें भक्तगण
Udaipurviews19 hours agoहर जनम में दादा तेरा साथ चाहिये...... उदयपुर। श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल की ओर से 22 दिसम्बर रविवार संाय साढ़े 6 बजे न्यू नवरत्न कॉम्पलेक्स स्थित जीरावाला पार्श्वनाथ मन्दिर प्रांगण... -
जार के संजय सैनी प्रदेश अध्यक्ष व सुरेश पारीक प्रदेश महासचिव निर्वाचित
Udaipurviews20 hours agoजर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के चुनाव सम्पन्न, भंवर सिंह बने संगठन महासचिव जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के द्विार्षिक चुनाव में संजय कुमार सैनी प्रदेश अ... -
राष्ट्रीय लोक अदालत: 29 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित
Udaipurviews21 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशन में 22 दिसंबर को उदयपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया ... -
जमीन पर धोखाधड़ी का मामला: भूमाफियाओं पर बेदखली का आरोप
Udaipurviews21 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : जिले के बडगांव थाना क्षेत्र में भूमि से जुड़ा धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता मन्ना पुत्र थावरा मीणा निवासी पई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताय... -
अज्ञात बाइक सवार ने मारी बुजुर्ग को टक्कर
Udaipurviews21 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : जिले के बडगांव थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार की लापरवाही के चलते बुजुर्ग घायल हो गया। पीड़ित रमेश चंद्र पुत्र देवीलाल निवासी बडगांव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में ब...