संभागीय आयुक्त केवलरमानी ने किया पोस्टर्स का विमोचन
उदयपुर, 8 अप्रैल। विश्व संवाद केंद्र और अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में 11 व 13 अप्रैल को साहित्यिक-सांस्कृतिक आयोजन होंगे। मेवाड़ टॉक फेस्ट 3.1 के तहत दोनों आयोजनों के पोस्टर्स का विमोचन मंगलवार को संभागीय आयुक्त व राजस्थान साहित्य अकादमी की प्रशासक सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी ने किया। केवलरमानी ने दोनों आयोजनों के बारे में जानकारी ली और इनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि लेकसिटी में इस प्रकार के आयोजन साहित्यरसिकों को पसंद आएंगे।
इस मौके पर विश्व संवाद केंद्र से जुड़े वरिष्ठ समाजसेवी मदनमोहन टांक ने संभागीय आयुक्त को दोनों आयोजनों की पृष्ठभूमि की जानकारी दी। कार्यक्रम आयोजन समिति के विकास छाजेड़, सुनील खटीक, रुचि श्रीमाली, कपिल पालीवाल आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम संयोजक सुनील खटीक ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र और विश्व संवाद केंद्र उदयपुर के तत्वावधान में 11 अप्रैल को शाम 6.30 बजे शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती वर्ष के अवसर पर “पुण्यश्लोक” शीर्षक से नाट्य प्रस्तुति होगी। इस नाटक के निर्देशक एनके पंत, अरूण शेखर पंत ड्रामा फोरम, मुम्बई हैं।
इसी प्रकार 13 अप्रैल को सुबह 11 बजे अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान तथा साहित्य अकादमी उदयपुर के तत्वावधान में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में राजस्थान साहित्य अकादमी सभागार, सेक्टर 4, उदयपुर में साहित्यिक संवाद “हनु प्रज्ञा प्रबंधन” होगा। इसके तहत अंशु हर्ष की पुस्तक ‘महाभारत के हनुमान’, चन्द्रेश टेलर की पुस्तक ‘वर्तमान में हनुमान’ पर चर्चा की जाएगी। संवाद प्रवर्तक कपिल पालीवाल होंगे।