अयोध्या राम मंदिर हेतु 108 फिट अगरबत्ती वाला रथ गुरुवार को पहुंचेगा उदयपुर बचीला चैराहे पर होगा भव्य स्वागत

उदयपुर 2 जनवरी / बडौदा से रवाना हुआ अयोध्या राम मंदिर हेतु 108 फिट अगरबत्ती वाला रथ गुरुवार को प्रातः 11 बजे बलीचा चाराहे पहुचेगा , जहां भव्य स्वागत किया जायेगा। अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के साथ में मंदिर के गर्भ ग्रह में प्रभु श्री राम की मूर्ति की स्थापना के अवसर पर बड़ौदा से 108 फीट लंबी अगरबत्ती अयोध्या की ओर प्रस्थान कर चुकी है उदयपुर कार्यक्रम समन्वयक कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि जिनका रास्ते में भव्य स्वागत किया जा रहा है। यात्रा सयोजक राजेश देसाई मालवा आगर के अनुसार यह अगरबत्ती सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ हजारों राम भक्तों के द्वारा स्वागत के साथ बुधवार को राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी। यह यात्रा खेरवाड़ा ऋषभदेव होती हुई उदयपुर शहर में प्रवेश पर कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रधान तखत सिंह शक्तावत, सहसंयोजक अमृतलाल मेनारिया ,जितेंद्र सिंह शक्तावत एवं कार्यकर्ताओे की ओर से गोवर्धन विलास स्थित हर्ष पैलेस होटल के बाहर प्रातः 11 बजे भव्य महा आरती के रूप में स्वागत किया जाएगा । इस अवसर पर राजस्थान यात्रा प्रभारी विजय शर्मा, सह प्रभारी प्राणीमित्र श्याम चैबीसा भिंडर, ने आव्हान किया की समस्त राम भक्तों को प्रभु श्री राम के दरबार तक अपनी हाजिरी पहुंचने का माध्यम बन रही यह अगरबत्ती अपने जीवन का कल्याण करेगी यह अगरबत्ती हाईवे टू हाईवे ही जा पाएगी क्योंकि 138 फीट रथ लंबा है इसलिए कार्यकर्ताओं को यथा योग्य स्थान पर पहुंचकर उनका बहुमन से स्वागत सम्मान करें ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!